8 September 2024

एसपी अजय गणपति ने सुप्रसिद्ध पूर्णागिरी मेला क्षेत्र का निरिक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर जानी क्षेत्र की समस्याएं

टनकपुर/चम्पावत : पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा जनपद चंपावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत निकट भविष्य में होने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला श्री मां पूर्णागिरि मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था, पार्किग आदि के मद्देनजर मन्दिर कमेटी व अधिनस्त पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र मुख्य मंदिर, काली मंदिर, भैरव मंदिर, ठूलीगाड़, चौकी बूम, शारदा स्नान घाट टनकपुर, व टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा शारदा बैराज में मेले की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा मन्दिर समिति के पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा,  कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात, संचार, अस्थाई/ मेला कालीन थाना/ चौकियों की व्यवस्था, सेक्टर्स, बैरियर पॉइंट्स, अनाउंसमेंट सिस्टम, डायवर्जन पॉइंट, खोया पाया केंद्र, स्नान घाटों में जल पुलिस की तैनाती, बाहरी जिलों से प्राप्त फोर्स के रूकने एवं भोजन की व्यवस्थाओं, आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर किशन तिवारी, अध्यक्ष श्री मां पूर्णागिरि मेला कमेटी, चन्द्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर सहित थाना टनकपुर व चौकी ठुलीगाढ़ का पुलिस बल मौजूद रहा।

थाना टनकपुर कार्यालय में टनकपुर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर जानी गयी क्षेत्र की समस्याऐ, साईबर अपराध व ड्रग्स से बचाव हेतु किया गया लोगो को जागरूक

पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति द्वारा थाना टनकपुर कार्यालय में टनकपुर क्षेत्र के नगर पालिका, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, टैक्सी व शक्तिमान यूनियन के पदाधिकारियों, लांयन्स क्ल्ब के पदाधिकारियों व क्षेत्र के गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया कि चम्पावत पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है लेकिन ड्रग तस्कर जल्दी ही जमानत पर बाहर आकर दोबारा ड्रग्स की तस्करी करने लगते है, इस  पर पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा बताया गया कि कुछ अभियुक्तों से कम मात्रा में ड्रग्स बरामद होने के कारण उन्हे जमानत मिल जाती है। भविष्य में ड्रग तस्करी में 02 से अधिक बार गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध गैगस्टर/गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जायेगी। 
क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया कि सुनसान इलाको में जनता के व्यकियों/युवाओं द्वारा ड्रग्स व नशीले इन्जेक्शनों का प्रयोग किया जाता है, इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक टनकपुर को उक्त स्थानों को चिन्हित कर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किय गया। गोष्ठी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा उपस्थित सभी लोगों को साईबर अपराधों के बारे मे जागरूक किया गया तथा बताया गया कि यदि किसी के साथ साईबर धोखाधड़ी होती है तो अविलम्ब पुलिस को या साइबर हेल्प लाईन न0 1930 पर सूचना दे ताकि पुलिस द्वारा ठगी गयी धनराशि को होल्ड कराया जा सके। ड्रग्स के बारें में जानकारी देतु हुए उसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किय गया तथा सभी को बताया गया कि यदि उनके क्षेत्रान्तर्गत कोई व्यक्ति ड्रग्स की तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे । पुलिस हेल्पलाईन नम्बर 112, 9411112984, उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति एप के बारे में जागरूक किया गया ।
 












You may have missed