8 July 2025

एसपी अजय गणपति ने अनुशासनहीनता पर की सख्त कार्रवाई, लीडिंग फायरमैन राजेश कार्की निलंबित

चम्पावत : पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा अनुशासनहीनता करने पर लीडिंग फायरमैन राजेश कार्की को किया निलम्बित। 18 जून 2025 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी लोहाघाट के मोबाईल फोन पर चार धाम ड्यूटी पर गये लिडिंग फायरमैन राजेश कार्की द्वारा गाली-गलौच कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत अजय गणपति द्वारा तात्कालिक प्रभाव से उक्त लीडिंग फायरमैन को निलम्बित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा स्पष्ट रूप से आदेशित किया है कि सभी कार्मिक अपने व्यवहार और वाणी में सुधार लाएं। पुलिस बल एक अनुशासित बल है अतः किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, लापरवाही ओर अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी यदि अन्य अधिकारी/कर्मचारी/ सहकर्मी के साथ इस तरह से अमर्यादित भाषा का प्रयोग, गाली-गलौच , अभद्रता या किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता करेगा तो संबंधित के विरुद्ध पर तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।