गोपेश्वर (चमोली)। सीआईडी के एसपी यशवंत चौहान ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर थाने को गोद लिया है। उन्होंने गोपेश्वर को आदर्श थाना बनाने का संकल्प लिया।
राज्य सरकार द्वारा आईपीएस संवर्ग के वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी पहली नियुक्ति स्थल के किसी एक पुलिस थाने अथवा कोतवाली को गोद लेकर उसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर उसकी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने की निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में चमोली पुलिस अधीक्षक रहे यशवंत सिंह चौहान ने गोपेश्वर थाने को गोद लिया है। सीआईडी एसपी के पद पर तैनात आईपीएस यशवंत सिंह चौहान ने गोपेश्वर थाने को आदर्श थाना बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने यहां पहुंचकर आदर्श थाना बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की। इस दौरान उन्होंने गोपेश्वर थाना परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। महिला एवं पुरूष बैरक तथा एसएसआई रूम जैसे महत्वपूर्ण भवनों का भी उन्होंने जायजा लिया। इन संरचनाओं के उच्चीकरण और आवश्यक सुधार कार्यों को लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार तथा संबंधित अवर अभियंता से मौके पर सुझाव मांगे ताकि थाना गोपेश्वर को एक आधुनिक और सुविधाओं से युक्त आदर्श थाना बनाया जा सके। इससे पुलिस कर्मियों के उन्नत एवं सहज कार्य, वातावरण तैयार हो सकेगा।
इस दौरान गोपेश्वर के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया भी मौजूद रहे। उन्होंने पत्रकारों और समाजसेवी संगठनों से मुलाकात कर पुलिस व्यवस्था में गुणात्मक सुधार की दिशा में कदम उठाने का भरोसा दिया।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप