- हर काम देश के नाम
नई दिल्ली : विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कई लोगों को 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में चुना गया है। स्वर्णिम भारत के वास्तुकारों में से उत्तराखंड के 46 और प्रमुख विशिष्ट अतिथियों की श्रेणियों में पैरालंपिक दल तथा अंतर्राष्ट्रीय खेलों के विजेताओं में अमीषा रावत, दीपा देवी; पीएम-विश्वकर्मा योजना में संगीता, सलोनी यादव, कमलेश कश्यप; जोगा सिंह, इं. राजीव रंजन पीएम-कुसुम योजना में; पीएम सूर्य घर योजना में राजेश भंडारी, जया शर्मा, विपिन कुमार गुप्ता, चेतन ओबेरॉय आदि; हाथकरघा कारीगरों में धन सिंह; सड़क निर्माण श्रमिकों में कुश बुटोला, भूपेन्द्र सिंह, नवीन रावत, मोनू कुमार आदि; जल योद्धाओं में पूजा रावत, रामेश्वरी देवी, ममता आदि। इन उपलब्धियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपने प्रदर्शन से अपने, समुदाय, क्षेत्र, राज्य और देश को गौरवान्वित करने में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि पूरे भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित किए गए हैं।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण