8 July 2025

नवयुग पब्लिक स्कूल में विक्ट्री कप के साथ स्पोर्टस मीट का आगाज

कोटद्वार ।  पदमपुर मोटाढांक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वार्षिक खेल समारोह का उद्वघाटन हुआ। यह स्पोर्टस मीट नवयुग के प्रांगण में एक सप्ताह तक आयोजित होगी जिसमें विद्यालय के चारो सदनों के प्राथमिक, जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतिभाग करेेगे। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्पोर्टस मीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व स्मृति चिह्न से अलंकृरित किया जायेगा। स्पोर्टस मीट के पहले दिन प्राथमिक वर्ग के चम्मच दौड, बौरी दौड, बैलून दौड व 50 मीटर दौड खेलों में नन्हे छात्रों ने दमखम दिखाया ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने माँ शारदा के दीप प्रज्ज्वलन व विक्ट्री कप के प्रदर्शन के साथ की। प्रधानाचार्या ने अपने सम्बोधन में सभी चार सदनों बद्रीनाथ सदन, केदारनाथ सदन, यमनोत्री सदन, गंगोत्री सदन के छात्रों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि खेलो से जीवन में अनुशासन शारीरिक व मानसिक विकास के साथ ही सकारात्मक प्रतियोगिता व सहभागिता का भाव विकसित होता है।
खेल संयोजक प्रतिमा और संतोष ध्यानी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्पोर्टस मीट व अन्य प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सदन को सत्र के अन्त में विक्ट्री कप से नवाजा जायेगा। खेल सप्ताह के आने वाले दिनों में जूनियर व सीनियर वर्ग अपने अपने सदन के लिए उम्दा प्रदर्शन कर विक्ट्री कप पर कब्जा जमाने का प्रयत्न करेगें। कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने जानकारी दी कि नवयुग विद्यालय पढाई के साथ साथ खेलो को भी उत्साहवर्धन के लिए कोटद्वार क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है। नवयुग विद्यालय बालिका शिक्षा व बालिका वॉलीबाल का लगातार नौ वर्षो से आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम व स्पोर्टस मीट के दौरान सभी शिक्षक व छात्र काउसिंल अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे व सभी प्रतिभागियो का उत्साहवर्धन भी किया।

You may have missed