कोटद्वार : मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा कांड के एक मुकदमें में आंदोलनकारी महिला से दुष्कर्म के दोषी और पीएसी से सेवानिवृत्त दो सिपाहियों को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई जिसका राज्य आंदोलनकारी एवं अध्यक्ष गो सेवा आयोग डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने स्वागत किया है। कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूर्ण विश्वास हैं। रामपुर तिराहा कांड के अन्य दोषियों को भी कठोर सजा मिलनी चाहिए। रामपुर तिराहा मूवमेंट के संयोजक रहे राज्य आंदोलनकारी एवं अध्यक्ष गो सेवा आयोग डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने कहा कि 02 अक्टूबर 1994 को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा कांड में शामिल दो दोषी पुलिसकर्मियों को सीबीआई की अदालत द्वारा आजीवन कारावास दिए जाने का स्वागत किया है । 30 साल बाद आए इस फैसले से उन सभी राज्य आंदोलनकारी व शहीद परिवारों को अवश्य राहत मिली है। रामपुर तिराहा कांड में शामिल तत्कालीन डीएम, एसएसपी समेत डीआईजी पर भी कार्रवाई हो।
More Stories
देहरादून हाफ मैराथन 2024 में 1200 धावकों ने लिया भाग, सतपाल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त, “रन फॉर साइबर सिक्योरिटी” रही इस वर्ष की थीम
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर स्वागत पार्टी का हुआ आयोजन
डीएम सविन बंसल की सक्रियता के चलते ब्लड बैंक के लिए प्रक्रिया गतिमान, आगणन करवाए गए तैयार, अगले सप्ताह शासन को प्रेषित करने की तैयारी