कोटद्वार। भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पंजीकरण में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार को स्टूडेंट फैसिलिटी सेंटर का गठन किया गया। समिति में डॉ अनुराग शर्मा को संयोजक, डॉ इंदु मालिक, डॉ कुमार गौरव जैन, जयदीप सिंह नेगी और आशुतोष रावत को सदस्य बनाया गया है। प्राचार्य प्रोफेसर वीके अग्रवाल ने बताया कि ई-समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराने के संबंध में किसी भी छात्र को कठिनाई होने पर वे समिति से संपर्क कर सकते हैं। बताया कि ई- समर्थ पोर्टल के माध्यम से महाविद्यालय में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है।
More Stories
चमोली : पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों दिया प्रशिक्षण
बादल फटने से दो गोशाला क्षतिग्रस्त, 11 आवासीय भवनों को खतरा
कांवड़ मेला-2025 : सीएम धामी ने की तैयारियों की समीक्षा, सख्त सुरक्षा और प्रबंधन के निर्देश