गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया। इसके साथ ही स्वीप टीम की ओर से मतदान के बहिष्कार का ऐलान कर चुके गांवों के मतदाताओं से संवाद किया गया।
स्वीप कार्यक्रम के तहत चमोली जिले के जीआईसी गौचर, ल्वांणी, गोपेश्वर, घिंघराण और मेहलचौरी में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर वोट अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान कर मजबूत सरकार बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इसके साथ ही स्वीप टीम की ओर से रोस्टर बनाकर जनपद में मतदान का बहिष्कार करने वाले गांवों के मतदाताओं से संवाद किया जा रहा है। जिसके तहत वर्तमान तक टीम सेरा पांखुडी, ह्यूंणा, पाडली, सुणांई, थग्याला, रैंगांव, कालूसैंण, बिसकम, किमोली, स्यूंण, बेमरु और लुदांऊ गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से संवाद किया गया।
स्वीप टीम ने कम मतदान वाले बूथों हेलंग द्वींग, तपोवन, पोखनी, ब्राह्मण थाला में मतदाताओं से मुलाकात करने के साथ ही संचार माध्यम से संवाद कर मतदान के लिये प्रेरित किया। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ से टीम ने नन्दप्रयाग, झूलाबगड, लंगासू, जिलासू, उतरसौं, गिरसा, उत्तरां, उम्मटा में जागरूकता अभियान चलाया।
More Stories
देहरादून हाफ मैराथन 2024 में 1200 धावकों ने लिया भाग, सतपाल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त, “रन फॉर साइबर सिक्योरिटी” रही इस वर्ष की थीम
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर स्वागत पार्टी का हुआ आयोजन
डीएम सविन बंसल की सक्रियता के चलते ब्लड बैंक के लिए प्रक्रिया गतिमान, आगणन करवाए गए तैयार, अगले सप्ताह शासन को प्रेषित करने की तैयारी