देहरादून: लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को आयकर विभाग ने नोटिस थमाया है। इसको लेकर कांग्रेस और गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया है कि यह सब उनको उलझाने के लिए किया गया है। गोदियाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार विरोधियों को कुचलने के लिए ईडी, आयकर और अन्य एजेंसियों को दुरुपयोग कर रही है।
गोदियाल ने कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है। इसके चलते ही उनको अब परेशान किया जा रहा है। उनको दो समन मिले हैं, जिनमें एक उनके नाम और एक उनकी पत्नी के नाम है। उन्होंने कहा कि 22 मार्च को महाराष्ट्र में आयकर विभाग के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
नोटिस में यह भी नहीं बताया गया है कि किस मामले में उनको पेश होना है। गोदियाल का आरोप है कि उनका लोकसभा चुनाव से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। एजेंसियां मुझे केवल परेशान कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वाल की जनता सब देख रही है।
More Stories
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र – छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
मालन पुल का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर करें पूरा – डीएम डॉ. आशीष चौहान
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट