नरेंद्रनगर । देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आयोजित किया जा रहे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन विषय विशेषज्ञ डॉ. विजय प्रकाश भट्ट ने पर्यटन एवं आर्थिक उद्योग में अवसरों की पहचान विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। डॉ. विजय प्रकाश भट्ट ने कहा की पर्यटन के तीन स्तंभ आकर्षण, सुलभता एवं आवास विषय को केंद्र में रखते हुए पर्यटन एवं आदित्य उद्योग सेवाओं एवं उत्पाद का एक समूह है जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं में संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास का समावेश होना आवश्यक है। इकोटूरिज्म, रूरल टूरिज्म, होमस्टे टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, हेरिटेज टूरिज्म विधाओं में उद्यमिता विकास के ढेरों अवसर उपलब्ध हैं। इस अवसर पर केंद्र के नोडल डॉ. संजय मेहर ने कहा की उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीकी दक्षता को केंद्र में रखते हुए विषय विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार, अजय शिशुपाल के साथ ही प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
More Stories
देहरादून डीएम सविन बंसल को “लोकरत्न हिमालय सम्मान” से किया गया सम्मानित, असाधारण कार्यों और उत्कृष्ट कार्यशैली का मिला प्रतिफल
खूंखार रॉटविलर कुत्तों के हमले में घायल महिला का श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इलाज जारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहुंचकर जाना हाल
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश