22 November 2024

राजकीय इण्टर कालेज जयदेवपुर के अध्यापकों ने की सरकारी विद्यालयों में प्रवेश की अपील

 
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र स्थित राजकीय इण्टर कालेज जयदेवपुर सिगड्डी के अध्यापकों और छात्रों ने अभिभावकों से अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने की अपील की है। इस संबंध में विद्यालय में सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों के घटते रुझान के प्रति अध्यापकों और छात्रों की आयोजित गोष्ठी में प्रधानाचार्य शोबेन्द्र जोशी ने कहा कि आज प्रत्येक सरकारी स्कूल में योग्य अध्यापक और सस्ती शिक्षा होने के बावजूद अभिभावकों का रुझान पब्लिक स्कूलों की महंगी शिक्षा की ओर है। पब्लिक स्कूल हर वर्ष अपने विद्यालय की फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं और अभिभावकों पर ड्रेस, किताबें आदि उनकी ही बताई गई दुकान से खरीदनें का दबाव बना रहे हैं। वहीं सरकारी स्कूलों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर कोई अभिभावक रूचि ही नहीं ले रहा है, जो चिंताजनक है। तत्पश्चात अध्यापकों और छात्रों ने शिक्षक राजीव शर्मा के नेतृत्व में रैली निकालते हुए जयदेवपुर, लोकमणिपुर और मंदेवपुर आदि गांवों में अभिभावकों से अपने पाल्यों का सरकारी स्कूलों में प्रवेश कराने हेतु अपील की।