- चमोली : सिदेली गांव की महिलाओं ने शराबबंदी का बीड़ा उठाया, सामाजिक आयोजनों में शराब परोसना प्रतिबंधित
पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के सिदेली गांव की महिलाओं ने शादी-ब्याह, धार्मिक आयोजन के साथ ही अन्य सामाजिक कार्यों में शराब परोसे जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ऐसा करने वालों पर कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया है।
सिदेली गांव की महिला मंगल दल अध्यक्ष आरती देवी की अध्यक्षता में सोमवार को महिलाओं ने गांव के बुजुर्गों के साथ एक बैठक कर गांव में होने वाले किसी भी प्रकार के आयोजन में शराब न परोसे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शराब से गांव के युवाओं पर प्रतिकुल असर पड़ रहा है। सामाजिक आयोजनों के दौरान शराब पीकर नशे में हुडदंग बाजी से महौल खराब हो रहा है। महिलाओं को भी नशेडियों से दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में गांव में शराब पर प्रतिबंध किया जाना जरूरी है। महिलाओं के इस कदम को सभी लोगों ने सराहते हुए स्वागत किया है। आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार के समारोह में शराब न परोसे जाने का फैसला लिया है। इस मौके पर युवक मंगल दल अध्यक्ष कुंवर सिंह, गजेन्द्र सिंह, चन्द सिंह, सतीश सिंह, सुभाष सिंह, बीरा देवी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, तेजपाल सिंह, शशि देवी, किसान सिंह, देवेन्द्र सिंह, गीता देवी, सरबा देवी, दीपा देवी आदि मौजूद रहे।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- सावधानी बरतने की जरूरत
शैडो एरिया में नेटवर्क सैचुरेशन के लिए तेजी से किए जाए काम, टेलिकॉम कंपनियां अनिवार्य रूप से करें लीज एंड लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन, मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
देहरादून : गुण्डा एक्ट के तहत 05 शातिर अपराधी किए जिलाबदर