देहरादून : IMA की पासिंग आउट परेड (POP) संपन्न हो गई है। नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने परेड की सलामी ली। आज देश को 456 युवा अफसर मिल गए हैं। इसके साथ ही आज शनिवार को देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए। IPM की POP संपन्न हो गई है। POP की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने ली परेड की सलामी बतौर रिव्यूइंग आफिसर नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने ली। परेड में आज कुल देश विदेश के 491 कैडेट पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड में 456 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले हैं। जबकि 35 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देशों की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। इसके साथ ही आज भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश की सेना के साथ ही विदेश की सेनाओं को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है।

More Stories
डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल, ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग
जिला प्रशासन की उन्नत sprit, आधुनिकता की ओर सरकारी स्कूल, सीएम धामी की सकारात्मक ऊर्जा से डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट उत्कर्ष हिट
उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ