कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार ने शुक्रवार को एक आम बैठक बुलाई । जिसमें समिति की आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया । समिति ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया कि आगामी मूल निवास, भू कानून की 18 फरवरी को होने वाली महारैली को गैर राजनीतिक परिपेक्ष में अपना समर्थन दिया जाएगा क्योंकि पहाड़ियों के हक पर बाहरी प्रदेश के लोगो ने डाका डालने का काम किया है। बैठक में महेंद्र पाल सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, प्रमोद रावत, सुभाष कुकरेती, अनसुया प्रसाद सेमवाल, अंसुया प्रसाद गोस्वामी, प्रकाश रावत, राजेंद्र सिंह, भारत सिंह नेगी, देवेंद्र बिष्ट, मेहरबान सिंह चौहान, नंदन सिंह रावत, गोपाल सिंह नेगी, राजेश बिष्ट, सुरेश पाल गुसाईं, प्रेम सिंह नेगी, ठाकुर सिंह, सुरवीर खेतवाल, हेमानंद डोबरियाल, नंदन सिंह, राजमोहन सिंह, ताजबर सिंह, बलबीर सिंह, भीम सिंह आदि उपस्थित थे।
More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य