कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार ने शुक्रवार को एक आम बैठक बुलाई । जिसमें समिति की आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया । समिति ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया कि आगामी मूल निवास, भू कानून की 18 फरवरी को होने वाली महारैली को गैर राजनीतिक परिपेक्ष में अपना समर्थन दिया जाएगा क्योंकि पहाड़ियों के हक पर बाहरी प्रदेश के लोगो ने डाका डालने का काम किया है। बैठक में महेंद्र पाल सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, प्रमोद रावत, सुभाष कुकरेती, अनसुया प्रसाद सेमवाल, अंसुया प्रसाद गोस्वामी, प्रकाश रावत, राजेंद्र सिंह, भारत सिंह नेगी, देवेंद्र बिष्ट, मेहरबान सिंह चौहान, नंदन सिंह रावत, गोपाल सिंह नेगी, राजेश बिष्ट, सुरेश पाल गुसाईं, प्रेम सिंह नेगी, ठाकुर सिंह, सुरवीर खेतवाल, हेमानंद डोबरियाल, नंदन सिंह, राजमोहन सिंह, ताजबर सिंह, बलबीर सिंह, भीम सिंह आदि उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी