21 November 2024

बोक्सा जनजाति के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से करें लाभान्वित – डीएम डॉ. आशीष चौहान

  • सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से बोक्सा जनजाति के लोगों को लाभान्वित करें: जिलाधिकारी
  • बीते 23 अगस्त से आगामी 10 सितंबर तक विभिन्न विभागों द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है
  • कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत 05 वार्डो में निवासरत हैं 1175 बोक्सा जनजाति समुदाय के लोग

पौड़ी : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पी.एम.जनमन) के तहत जनपद क्षेत्रांतर्गत कोटद्वार में निवासरत बोक्सा जनजाति के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने के लिए 23 अगस्त से 10 सितम्बर 2024 तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि आगामी माह 10 सितम्बर तक कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत बोक्सा जनजाति के लोगों को कैम्पों के आयोजन के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।

गौरतलब हो कि जनपद क्षेत्रांतर्गत कोटद्वार नगर निगम के अन्तर्गत पांच वार्डो शिवराजपुर, हल्दूखाता मल्ला, जशोधरपुर, लच्छमपुर व लुथापुर में कुल 1175 बोक्सा जनजाति समुदाय के लोग निवासरत हैं। जिलाधिकारी ने बोक्सा जनजाति क्षेत्र में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी हेतु परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. विवेक कुमार उपाध्याय को नोडल अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त कोटद्वार को निर्देश दिये कि इन पांच वार्डो के आंतरिक मोटर मार्गो  के सुदृढ़ीकरण, खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त लाईट्स लगवाने  व सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण सम्बंधी कार्यो को 10 सितम्बर तक पूरा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये  कि वे निर्धारित तिथि तक क्षेत्र में टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग, आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही डेंगू नियंत्रण सम्बंधी कार्य करवाना सुनिश्चित करें। जबकि जिला पूर्ति अधिकारी को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना का लाभ दिलाने के लिए लाभार्थियों का चिन्हीकरण, फॉर्म भरवाने सहित शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों को गैस संयोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कैम्पिंग के दौरान बोक्सा बाहुल्य क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने, पीएम जनधन योजना का लाभ दिये जाने के लिए ईडीएम व एलडीएम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कैम्प के माध्यम से समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ दिये जाने व राजस्व विभाग के अधिकारियों को आय व जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, एलडीएम प्रताप सिंह, बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, जिला पूर्ति अधिकारी वरूण कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।