चिन्यालीसौड़ : चिन्यालीसौड़ के जंगलों में लगी आग से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में जहां बकरी चुगाने जंगल गया बचन सिंह बुरी तरह झुलस गए। वहीं, उनकी कई बकरियां और कुत्ता आग की चपेट में आ गए। ग्राम खदाड़ा पट्टी दशगी के बचन सिहं बकरी चुगाने के लिए सुल्याधार, पत्थरखोल नामे तोक में गये थे। जहां पर वह जंगल की आग से झुलस गये। उनको इलाज के लिए प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र बनचौरा में भेजा गया है। जंगल की आग से इनकी 14 बकरियां और 1 कुत्ते आग से जलने के कारण मौत हो गई।
वहीं, दूसरी ओर राजस्व उप निरीक्षक बडेथी ने द्वारा सूचना दी गयी है कि सुबह त्रिलोक सिहं ग्राम चिलोट पट्टी विष्ट तहसील चिन्यालीसौड़ के आवासीय मकान में अचानक आग लग गई। जिसके कारण मकान का एक कमरा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। कमरे में रखा सामान विस्तर वर्तन आदि भी जलकर नष्ट हुए है। उक्त अग्निकांड से कोई जनहानि या पशु हानि नही हुयी है।
More Stories
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, दिए निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरिद्वार : “पोषण ट्रेकर” संचालन को लेकर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की समीक्षा बैठक, 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश