उत्तरकाशी। पहाड़ों में मानसून की पहली बारिश ने ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सोमवार दोपहर जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची के पास भयानक भूस्खलन की घटना सामने आई है, जिसमें कई यात्रियों के मलबे में दबने की सूचना है। हालांकि, इसकी आब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब तक एक को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए एक यात्री को मलबे से सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी जानकीचट्टी भेजा है। अन्य यात्रियों की तलाश में बचाव अभियान जारी है।
जानकीचट्टी पुलिस चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से यात्रा मार्ग पर आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि रास्ता साफ होने और स्थिति सामान्य होने तक यात्रियों की आवाजाही पर रोक बनी रहेगी। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- सावधानी बरतने की जरूरत
शैडो एरिया में नेटवर्क सैचुरेशन के लिए तेजी से किए जाए काम, टेलिकॉम कंपनियां अनिवार्य रूप से करें लीज एंड लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन, मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
देहरादून : गुण्डा एक्ट के तहत 05 शातिर अपराधी किए जिलाबदर