लैंसडाउन : युवा कल्याण विभाग जयहरीखाल द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 की कबड्डी प्रतियोगिता में भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की टीम रही उपविजेता l भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की और से कबड्डी टीम की कप्तानी बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र सचिन ध्यानी ने की l टीम में बीकॉम संकाय से प्रियांशु रावत, विशाल, आकाश नेगी, रोहित सिंह ने एवं बीएससी से नवनीत रावत और बीए से छात्र अमन कुमार, साहिद आदि ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर महाविद्यालय को ये उपलब्धि दिलाई l जिसके लिए भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य व सभी प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा भी छात्रों की इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी l

More Stories
एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, पाटी पुलिस एवं SOG ने 1.5 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
सजग और संस्कारयुक्त बेटियाँ ही समाज की सच्ची शक्ति – ललित जोशी
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून के भंडारीबाग में अटल जी की मूर्ती का किया अनावरण