लैंसडाउन : युवा कल्याण विभाग जयहरीखाल द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 की कबड्डी प्रतियोगिता में भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की टीम रही उपविजेता l भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की और से कबड्डी टीम की कप्तानी बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र सचिन ध्यानी ने की l टीम में बीकॉम संकाय से प्रियांशु रावत, विशाल, आकाश नेगी, रोहित सिंह ने एवं बीएससी से नवनीत रावत और बीए से छात्र अमन कुमार, साहिद आदि ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर महाविद्यालय को ये उपलब्धि दिलाई l जिसके लिए भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य व सभी प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा भी छात्रों की इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी l

More Stories
लोक सेवा आयोग से चयनित 178 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने नैनीताल प्रवास के दौरान प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश: प्रदेशभर के ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों में अलाव के साथ ही रेन बसेरों में हों पुख़्ता व्यवस्था