लैंसडाउन : युवा कल्याण विभाग जयहरीखाल द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 की कबड्डी प्रतियोगिता में भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की टीम रही उपविजेता l भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की और से कबड्डी टीम की कप्तानी बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र सचिन ध्यानी ने की l टीम में बीकॉम संकाय से प्रियांशु रावत, विशाल, आकाश नेगी, रोहित सिंह ने एवं बीएससी से नवनीत रावत और बीए से छात्र अमन कुमार, साहिद आदि ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर महाविद्यालय को ये उपलब्धि दिलाई l जिसके लिए भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य व सभी प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा भी छात्रों की इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी l
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त