चमोली : चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार है। यहां 17 दिनों में घाटी के दीदार को 1812 पर्यटक पहुंच गए हैं। वहीं घाटी में बारिश होने से घाटी में फूलों के खिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी गत 1 जून को पर्यटकों की आवाजाही के लिए खोली गई। जिसके बाद यहां देशी और विदेशी पर्यटकों की आवाजाही अच्छी संख्या में हो रही है। नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की एसडीओ सुमन ने बताया कि घाटी में आवाजाही शुरु होने के 17 दिनों में यहां 1812 देशी और विदेशी पर्यटक घाटी के दीदार के लिए पहुंच गए हैं। बताया कि जहां 1794 भारतीय पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया है। वहीं वर्तमान तक 18 विदेशी पर्यटक घाटी के दीदार के लिए पहुंचे हैं। कहा कि घाटी के दीदार के लिए पहुंच रहे पर्यटकों से नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान ने 3 लाख 43 हजार 250 की आय अर्जित कर ली है। उन्होंने कहा कि जहां घाटी में हो रही बारिश के चलते अब घाटी में अभी कुछ फूल खिलने लगे हैं। जबकि जुलाई से अगस्त के बीच घाटी फूलों से लकदक रहती है। ऐसे में घाटी के दीदार के लिए जुलाई से अगस्त के मध्य सर्वाधिक पर्यटक घाटी के दीदार के लिए पहुंचते हैं।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस बनी कांवड़ियों की सारथी, SI यूनुस ने बिगड़ी कांवड़ यात्रा को संभाला, हुए “मैन ऑफ द डे” सम्मानित
ऑपरेशन कालनेमी : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- सावधानी बरतने की जरूरत
शैडो एरिया में नेटवर्क सैचुरेशन के लिए तेजी से किए जाए काम, टेलिकॉम कंपनियां अनिवार्य रूप से करें लीज एंड लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन, मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट