8 September 2024

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को समर्थन देने पहुंचे ये विधायक, केंद्र के इशारों पर कार्रवाई का आरोप

देहरादून : पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के 16 ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है उत्तराखंड समेत दिल्ली, चंडीगढ़ में भी हरक के ठिकानों में ईडी की छापेमारी जारी है। इस बीच विपक्ष के विधायक हरक सिंह रावत को समर्थन देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। सदन की कार्यवाही के स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, हरीश धामी, विधायक आदेश चौहान और निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा हरक सिंह रावत को समर्थन देने के लिए उनके आवास पहुंचे। विपक्ष के विधायकों ने आरोप लगाया की ईडी ये कार्रवाई केंद्र सरकार के इशारों पर कर रही है। विपक्ष के विधायकों ने कहा कि लोकसभा चुनाव पास है। चुनाव से पहले भाजपा सरकार कांग्रेस की छवि बिगड़ना चाहती है। कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि जब भाजपा से कोई नेता कांग्रेस में आते हैं तो वह आरोपी बन जाते हैं और अगर कोई नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामते हैं तो वह गंगा नहा जाते हैं।

You may have missed