-अंतिम रेंडमाइजेशन में पार्टियों को पोलिंग बूथ हुए आवंटित
गोपेश्वर (चमोली)। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानि) चमोली संदीप तिवारी, सामान्य प्रेक्षक अपूर्वा पांडेय, सुरेश चन्द्र जोशी, राजेन्द्र सिंह रावत और नरेश कुमार की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का तीसरा और अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल आवंटित किए गए।
जिले की चार नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायत में बनाए गए 80 पोलिंग बूथों के लिए रिजर्व पार्टी सहित 103 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है, जिसमें 412 कार्मिकों की तैनाती की गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय शामिल है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में मतदान कार्मिक द्वितीय के रूप में एक महिला कार्मिक की तैनाती की गई है। पोलिंग कार्मिकों का सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन किया गया। कार्मिकों के अंतिम चरण के रेंडमाइजेशन में पार्टियों को निकायवार मतदेय स्थल आवंटित किए गए है। पोलिंग पार्टियां 22 जनवरी को सुबह आठ बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से रवाना की जाएंगी। इसी दौरान पोलिंग पार्टियों को उनके मतदेय स्थल की जानकारी भी दी जाएगी। रेंडमाइजेशन के दौरान नोडल अधिकारी कार्मिक नंदन कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक धर्म सिंह सहित सभी निकायों से रिटर्निंग ऑफिसर भी मौजूद थे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी