-अंतिम रेंडमाइजेशन में पार्टियों को पोलिंग बूथ हुए आवंटित
गोपेश्वर (चमोली)। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानि) चमोली संदीप तिवारी, सामान्य प्रेक्षक अपूर्वा पांडेय, सुरेश चन्द्र जोशी, राजेन्द्र सिंह रावत और नरेश कुमार की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का तीसरा और अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल आवंटित किए गए।
जिले की चार नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायत में बनाए गए 80 पोलिंग बूथों के लिए रिजर्व पार्टी सहित 103 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है, जिसमें 412 कार्मिकों की तैनाती की गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय शामिल है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में मतदान कार्मिक द्वितीय के रूप में एक महिला कार्मिक की तैनाती की गई है। पोलिंग कार्मिकों का सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन किया गया। कार्मिकों के अंतिम चरण के रेंडमाइजेशन में पार्टियों को निकायवार मतदेय स्थल आवंटित किए गए है। पोलिंग पार्टियां 22 जनवरी को सुबह आठ बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से रवाना की जाएंगी। इसी दौरान पोलिंग पार्टियों को उनके मतदेय स्थल की जानकारी भी दी जाएगी। रेंडमाइजेशन के दौरान नोडल अधिकारी कार्मिक नंदन कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक धर्म सिंह सहित सभी निकायों से रिटर्निंग ऑफिसर भी मौजूद थे।
More Stories
डीएम आशीष भटगांई ने की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, नामांकन पत्रों की जांच को लेकर दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण
योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, राजकीय महाविद्यालयों में आउटसोर्स के माध्यम से होंगे तैनात, जनपदवार मेरिट के उपरांत साक्षात्कार से होगा अंतिम चयन