देहरादून। उत्तराखंड में इस बार मानसून समय से पहले दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 10 जून तक मानसून प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। आमतौर पर मानसून 15 जून के आसपास पहुंचता है, लेकिन इस बार यह करीब पांच दिन पहले आने की संभावना है। अच्छी बात ये है कि इस बार प्रदेश में सामान्य से 6% अधिक बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं।
प्री-मानसून बारिश शुरू, पहाड़ों में तेज़ बौछारें
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि जून के पहले सप्ताह में ही प्री-मानसून की बारिश देखने को मिलेगी। खास तौर पर पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और चमोली जैसे पहाड़ी जिलों में तेज बौछारों के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है। उन्होंने कहा कि 5 जून के बाद बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन स्थानीय स्तर पर हल्की फुहारें जारी रहेंगी।
मानसून के बाद और बढ़ेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की आमद के बाद उत्तराखंड में बारिश और भी तेज रफ्तार पकड़ सकती है। प्रदेश में लंबी अवधि का सामान्य औसत वर्षा मानक 87 सेंटीमीटर है। इस बार यह आंकड़ा 108 फीसदी तक पहुंच सकता है, यानी औसत से 6 प्रतिशत अधिक वर्षा होने की संभावना है।
किसानों के लिए राहत
इस वर्षा के अनुमान से जहां किसानों को सिंचाई की बेहतर संभावनाएं मिल सकती हैं, वहीं भूस्खलन, बादल फटने और नदियों में जलस्तर बढ़ने जैसे खतरे भी मंडरा सकते हैं। ऐसे में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को पहले से सतर्क रहने की जरूरत है।
More Stories
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित
धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए जारी किए सख्त दिशा-निर्देश, दुकानदार को फूड लाइसेंस प्रमुखता से प्रर्दशित करना जरूरी
भयंकर बारिश में पंचायत चुनाव करवाना जनता की जान से खिलवाड़ : धस्माना