जोशीमठ (चमोली)। जोशीमठ ब्लॉक के पाखी गांव में शराब पीने और पिलाने वालों पर अब 51 हजार का जुर्माना लगेगा। चमोली जिले में महिलाओं ने शराब विरोधी आंदोलन की धार को तेज कर दिया है। इसके तहत तमाम गांवों में शराब विरोधी आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। इसी की देखा देखी में अब पाखी गांव की प्रधान सुनीता जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में धार्मिक आयोजनों, शादी समारोह तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में शराब परोसने पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लिए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मौजूद महिलाओं और युवकों ने संकल्प लिया कि अब शराब को प्रतिबंधित करने की कोशिशों से पीछे नहीं हटा जाएगा।
इस अवसर पर पंचायत घर पाखी से पीपलधार होते गरूड़ गंगा पुल तक जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। सभी लोगों ने शपथ ली की अब शराब परोसने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और पीने वालों पर भी सख्ती की जाएगी। इस अभियान में सभी ग्रामीण भागीदार बनेंगे। किसी को भी शपथ का उल्लघंन करने नहीं दिया जाएगा। महिलाओं के इस निर्णय पर सभी लोगों ने हामी भरी और कहा कि भावी पीढ़ी के भविष्य को बचाने के लिए इस अभियान को तेज किया जाएगा। पहाड़ के युवाओं के स्वास्थ्य और आर्थिकी को बर्वाद होने नहीं दिया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश कुमार, मंमद अध्यक्ष बबीता पंवार, वन पंचायत सरपंच सीमा देवी, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह, जसपाल पंवार, भुवनेश जोशी, महावीर पंवार, मनवीर बिष्ट, विकेश पंवार, मुकेश पंवार, हरीश पंवार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

More Stories
कश्मीर में शहीद हुए जवानों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और परिवारजनों को सहायता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया विभिन्न विकास योजनाओं के लिए ₹ 11.80 करोड की धनराशि का अनुमोदन
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने ऐतिहासिक कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा – सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की महत्वपूर्ण पहल