18 July 2025

दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली। कोच्चि से दिल्ली जा रही एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, एयरलाइन अधिकारियों को विमान में बम रखे जाने की धमकी मिली थी। मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को डायवर्ट किया गया और नागपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।
 
नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी ने कहा, “बम की धमकी मिलने के बाद मस्कट-कोच्चि-दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2706 को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सभी यात्रियों को उतार दिया गया है, जांच जारी है, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
 
बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) तुरंत मौके पर पहुंचा और गहन तलाशी अभियान शुरू किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और विमान को निरीक्षण के लिए अलग कर दिया गया। एयरपोर्ट सुरक्षा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और स्थानीय पुलिस फिलहाल हाई अलर्ट पर हैं और खतरे के स्रोत की जांच कर रहे हैं।
 

 

You may have missed