कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो के अन्तर्गत तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट सम्पन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न स्पर्धाओ के फाइनल मैच खेले गये । रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन में मे आयोजित टूर्नामेंट का समापन सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्वामी राम हिमालयन युनिवर्सिटी जोलीग्रान्ट के निदेशक डॉक्टर राजेंद्र डोभाल ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि बच्चो को खेल के प्रति जागरूक करने की जरूरत है तथा उन्हे एक प्लेटफार्म देने की जरूरत है । उन्होने रोटरी क्लब के द्वारा किये सामाजिक कार्यो की भूरि भूरि प्रंशसा की । उन्होने बच्चों को नशे की आदत से दूर रहने व खेल के प्रति ध्यान देने हेतु आवाह्न किया ।विशिष्ठ अतिथि बिशप विन्सेन्ट ने कहा कि खेलो से व्यक्ति स्वस्थ रहता है । खेल मनुष्य के जीवन को सुखमय बनाते है ।
रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार खेलो के आयोजन करने का आश्वासन दिया । टूर्नामेंट के संयोजक वाईपी गिलरा ने टूर्नामेंट की पूरी रिर्पोट पेश की तथा उन्होने टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले व स्कूलो व समस्त खिलाड़ियो का आभार व्यक्त किया । बाहर से आने वाले समस्त खिलाड़ियो को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी उनको बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी । उन्होने बताया कि कोटद्वार के इतिहास में पहली बार दो टेनिस टेबल में 275 मैच खेले गये व लगभग दो सौ खिलाड़ियो ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ विजय मैठानी, शरत चन्द्र गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए ।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण