27 July 2024

बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए होगी टोकन व्यवस्था लागू

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए इस बार टोकन व्यवस्था लागू की गई है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ धाम में दर्शन स्लॉट टोकन वितरण एवं कतार प्रबंधन व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि धाम में श्रद्धालुओं को दर्शन टोकन वितरण की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए। जिससे तीर्थयात्रियों को सुगमता से दर्शन हो सकें। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम सीएस बशिष्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेंद्र पांडेय सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के तहत बदरीनाथ धाम में पहुंचने पर तीर्थयात्रियों को पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर में अपना रजिस्ट्रेशन पत्र दिखाना होगा। इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन नंबर क्यूआर कोड से स्कैन करने के बाद तीर्थ यात्रियों को एक टोकन दिया जाएगा। जिसमें बद्रीनाथ दर्शन का समय अंकित होगा। तीर्थयात्री उसी निर्धारित समय पर मंदिर में प्रवेश कर दर्शन कर सकते है। जिससे उन्हें दर्शन के लिए पहले की भांति लाइन में नहीं लगाना पडेगा।