18 November 2025

तोणजी सड़क देती दुर्घटनाओं को न्योता

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड की जौरासी-किमोठा-तोणजी मोटर मार्ग की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।

दरअसल एनपीसीसी की लापरवाही के कारण तोणजी मार्ग बदहाल स्थिति में है। इसके चलते दुर्घटना का खतरा मंडराता जा रहा है। तोणजी की प्रधान राजेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान मुकेश नेगी, सुबेदार मातबर सिंह नेगी, किमोठा के प्रधान हरिकृष्ण किमोठी, प्रदीप नेगी, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिगपाल सिंह नेगी, दीप दर्शन नेगी, रमेश नेगी, कुलदीप नेगी, हयात सिंह बिष्ट, श्रीचंद नेगी, दीपक सिंह, योगम्बर नेगी आदि ग्रामीणों ने डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि ग्रामीणों के लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 2014-15 में लगभग 9 किमी लंबाई के जौरासी-किमोठा-तोणजी मोटर मार्ग को स्वीकृति मिली थी। प्रथम चरण का कार्य 2018 में पीएमजीएसवाई द्वारा शुरू किया गया और दूसरे चरण की जिम्मेदारी एनपीसीसी को दी गई। दोनों कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही से करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क की स्थिति बेहद खस्ताहाल बनी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कवर, नालियों और पुस्तों का निर्माण अधूरा पड़ा है। कुछ स्थानों पर किया गया डामरीकरण भी घटिया गुणवत्ता के कारण उखड़ चुका है। बारिश के चलते सड़क कीचड़ और मलबे में तब्दील हो चुकी है। इससे आवाजाही जान जोखिम में डालकर करनी पड़ रही है।

ज्ञापन में कहा गया है कि अब किसी दूसरी संस्था को कार्य  सौंपा जाना चाहिए। एनपीसीसी को डिफाल्टर घोषित कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।