मोरी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में तहसील मोरी क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग पर स्थित वन विभाग बैरियर के पास शुक्रवार देर शाम एक पिकअप वाहन (संख्या UK 16CA 2248) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में तीन लोग सवार थे।
हादसे में घायल और मृतकों का विवरण
घायल
- प्रमोद राणा, उम्र 31 वर्ष, पुत्र श्री दौलत सिंह, निवासी ग्राम मोड़ा, तहसील मोरी। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।
मृतक
-
जगदीश चौहान, उम्र 40 वर्ष, पुत्र श्री हरि किशन, निवासी ग्राम मोड़ा, तहसील मोरी।
-
जयपाल सिंह, उम्र 42 वर्ष, पुत्र श्री बालम सिंह, निवासी बलावट, तहसील मोरी।
हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासन ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जा रही है।
More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य