देहरादून: उत्तराखंड के दो बेहतरीन कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देशभर में राज्य का नाम रोशन किया है। मशहूर गायक जुबिन नौटियाल को “बेस्ट सिंगर (मेल)” का अवॉर्ड मिला, जबकि अभिनेता राघव जुयाल ने “बेस्ट नेगेटिव रोल” के लिए प्रतिष्ठित आईफा ट्रॉफी अपने नाम की।
सुरीली आवाज़ के बादशाह बने जुबिन नौटियाल
जुबिन नौटियाल, जो अपनी मधुर और दिल छू लेने वाली आवाज़ के लिए पहचाने जाते हैं, ने इस बार आईफा के मंच पर अपना दबदबा बनाया। उनकी बेहतरीन गायकी और हिट गानों की बदौलत उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला। जुबिन ने यह पुरस्कार अपने प्रशंसकों और माता-पिता को समर्पित करते हुए कहा, “उत्तराखंड की वादियों से निकली मेरी आवाज़ आज इस मुकाम तक पहुंची है, यह मेरे लिए गर्व की बात है।”

राघव जुयाल ने विलेन बनकर लूटी महफिल
दूसरी ओर, अभिनेता राघव जुयाल ने “बेस्ट नेगेटिव रोल” के लिए आईफा अवॉर्ड जीता। अपने दमदार अभिनय और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के चलते उन्होंने इस कैटेगरी में बाज़ी मारी। राघव की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि उत्तराखंड की धरती न केवल संगीत बल्कि अभिनय में भी सितारे पैदा कर रही है।
उत्तराखंड में जश्न का माहौल
जुबिन और राघव की इस उपलब्धि से पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और शुभचिंतकों ने बधाइयों की झड़ी लगा दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर दोनों कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है।
उत्तराखंड के इन दोनों सितारों की सफलता ने यह साबित कर दिया कि पहाड़ की मिट्टी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। चाहे सुरों का जादू हो या परदे पर दमदार अदायगी, उत्तराखंड के कलाकार अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
More Stories
डीएम संदीप तिवारी ने टिम्मरसैंण यात्रा तैयारियों को लेकर मंदिर समिति व यात्रा पर जाने वाले दल के साथ समीक्षा की बैठक, दिए निर्देश
Pakistan Train Hijack : BLA ने मार गिराए आर्मी के 30 जवान, 100 से ज्यादा बंधक रिहा
ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी में क्रिकेट सितारों की धूम, धोनी-रैना ने लगाए ठुमके