महू, मध्य प्रदेश – चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत के बाद महू शहर में जश्न का माहौल अचानक हिंसा में बदल गया। रविवार रात करीब 10 बजे, जब स्थानीय लोग बाइक रैली के माध्यम से विजय उत्सव मना रहे थे, तब जामा मस्जिद के पास दो गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जय श्रीराम के नारों के साथ आगे बढ़ रहे जुलूस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई, जिससे दोनों गुटों में पथराव शुरू हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उपद्रवियों ने 12 से अधिक बाइक, दो कारों और कई दुकानों में आग लगा दी। पत्ती बाजार, मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला और धानमंडी क्षेत्रों में हिंसा का व्यापक प्रभाव देखा गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब 300 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर तैनात किए गए। कलेक्टर आशीष सिंह और डीआईजी निमिष अग्रवाल ने रात करीब डेढ़ बजे महू पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
इस हिंसा में फिलहाल किसी के गंभीर घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। महू में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, और प्रशासन ने नागरिकों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी