लैंसडाउन । उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 9 वें दिन विमल रावत ने प्रतिभागियों के सामने अपने उद्यम की सफलता और अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम में उनका परिचय कॉलेज के नोडल प्रभारी डॉ विक्रम सिंह द्वारा कराया और बताया गया कि विमल रावत ने अपने गांव जयहरीखाल में अपने खाली घर को होमस्टे में विकसित किया है और पिछले तीन वर्षों से इस उद्यम को सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं। उन्हें इस उद्यम से न केवल अच्छी आय प्राप्त हो रही है, बल्कि मेहमानों से मिलने वाली सकारात्मक प्रतिक्रिया और मौखिक प्रचार भी उनके लिए प्रेरणादायक है।
रावत ने बताया कि जयहरीखाल में कई होटल हैं, जिनकी दरें अधिक हैं, लेकिन उनके होमस्टे की सस्ती दरों और आत्मीय माहौल के कारण मेहमान नियमित रूप से उनके यहां आते हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि तीन वर्ष पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ से कड़कनाथ मुर्गे खरीदे, लेकिन इस उद्यम में उन्हें सफलता नहीं मिली। लेकिन मैने हार नहीं मानी और दोबारा प्रयास किया उन्होंने बताया की कड़कनाथ मुर्गे में अन्य प्रजातियों की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक आयरन होता है और इसके एक अंडे की कीमत लगभग 40-50 रुपये है, जो अच्छा लाभ देता है ।
कार्यक्रम में विमल रावत ने अपने होमस्टे की तस्वीरें और वीडियो को साझा किया और होमस्टे में आने वाले मेहमानों के साथ अपने आत्मीय संबंधों पर प्रकाश डाला और बताया कि उनके मेहमान नियमित रूप से उनके होमस्टे में ही आते हैं। उन्होंने छात्रों और प्रतिभागियों को अपने उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सही योजना और मेहनत से कोई भी उद्यम सफल बनाया जा सकता है। नोडल प्रभारी डॉ विक्रम सिंह ने उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा राज्य नए उद्यमियों की मदद से प्रगति कर सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हैं।
More Stories
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “बायोटेक फ्रंटियर्स 2025” का आगाज, देश के 8 राज्यों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
पुष्प वर्षा के साथ नगर परिक्रमा में गूंजे श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे, ऐतिहासिक नगर परिक्रमा में दूनवासियों ने गुरु की संगत का किया जोरदार स्वागत
एम्स में प्रत्येक तीमारदार को अब पास रखना जरूरी, व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने उठाया कदम