कोटद्वार। स्थानीय झंडाचौक में राशन से भरे एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो जाने से यह ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया। यह ट्रक सरकारी राशन लेकर यहां मालगोदाम रोड पर स्थित सरकारी राशन के गोदाम में जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और दुकान में घुस गया। दुकान में ट्रक घुस जाने से वहां पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि दुकान के बाहर रोजाना जूते पालिश करने वाला एक मोची बैठता है, लेकिन आज वह नहीं आया था। दुकान के बाहर बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। दुकान मालिक का कहना है कि उसका लगभग 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान के बाहर रखा उसका सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
More Stories
डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल, ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग
जिला प्रशासन की उन्नत sprit, आधुनिकता की ओर सरकारी स्कूल, सीएम धामी की सकारात्मक ऊर्जा से डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट उत्कर्ष हिट
उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ