कोटद्वार। स्थानीय झंडाचौक में राशन से भरे एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो जाने से यह ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया। यह ट्रक सरकारी राशन लेकर यहां मालगोदाम रोड पर स्थित सरकारी राशन के गोदाम में जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और दुकान में घुस गया। दुकान में ट्रक घुस जाने से वहां पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि दुकान के बाहर रोजाना जूते पालिश करने वाला एक मोची बैठता है, लेकिन आज वह नहीं आया था। दुकान के बाहर बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। दुकान मालिक का कहना है कि उसका लगभग 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान के बाहर रखा उसका सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
More Stories
देहरादून डीएम सविन बंसल को “लोकरत्न हिमालय सम्मान” से किया गया सम्मानित, असाधारण कार्यों और उत्कृष्ट कार्यशैली का मिला प्रतिफल
खूंखार रॉटविलर कुत्तों के हमले में घायल महिला का श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इलाज जारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहुंचकर जाना हाल
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश