7 October 2024

टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिले में चारधाम यात्रा मार्गाे पर नगर निकायों के माध्यम से साफ-सफाई का कार्य निरन्तर जारी

टिहरी : चारधाम यात्रा के सुगम संचालन हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत चारधाम यात्रा मार्गाे पर नगर निकायों के माध्यम से साफ-सफाई का कार्य निरन्तर जारी है।  नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर की टीम द्वारा सोमवार और मंगलवार को नरेंद्रनगर बाईपास रोड़ के किनारे प्लास्टिक कूड़ा करकट को एकत्रित कर पालिका के कूड़ा निस्तारण स्थल पर निस्तारण हेतु भेजा गया तथा पालिका के मुख्य बाजार में बनी नालियों की सफाई करवा कर उसमे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया। वहीं निरीक्षण टीम द्वारा नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत दुकानदारों/होटल व्यवसायियों एवं फुटकर विक्रेता को अपनी-अपनी दुकानों में रेट लिस्ट लगाने हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया तथा साथ ही साथ प्लास्टिक प्रतिबंध के संबंध में पॉलिथीन चैकिंग अभियान भी चलाया गया।










You may have missed