4 December 2024

सीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ओवरलोड गन्ने से भरी 09 ट्रैक्टर ट्रॉली व नियमों का उल्लंघन कर चल रहे 13 दोपहिया वाहनों को किया सीज

मंगलौर : क्राइम मीटिंग में कप्तान के निर्देश ग्राउंड जीरो पर दिखा रहे असर। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही जारी। ओवरलोड गन्ने से भरी 09 ट्रैक्टर ट्रॉली आयी कार्यवाही की जद में। नियमों का उल्लंघन कर चल रहे 13 दोपहिया वाहनों को किया गया सीज। आज 25 नवम्बर 2024 को सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चैकिंग करते हुए सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर बिना रिफ्लेक्टर चल रहे ओवरलोड 09 ट्रैक्टर ट्रॉली एवं दोषपूर्ण नंबर प्लेट, बिना नंबर प्लेट, ट्रिपल राइडिंग व गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 13 मोटरसाइकिल जो  सीज किया गया।


You may have missed