देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश किया। समान नागरिक संहिता उत्तराखंड-2024 (UCC) विधेयक पेश करने के बाद राज्य विधानसभा में विधायकों ने वन्दे मातरम और जय श्री राम के नारे लगाए गए। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (UCC) विधेयक पटल पर रखा। इस दौरान विपक्षी विधायक लगातार हंगामा करते रहे। नेता प्रतिपक्ष ने भी इस पर सवाल उठाए। UCC बिल को लेकर उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हम लोग इसका विरोध नहीं कर रहे हैं। बल्कि हम तो चाहते हैं कि सदन संवैधानिक प्रक्रिया और नियमावली के अनुसार चले। जो उसके अनुसार चलता है। BJP इसकी लगातार उपेक्षा कर रही है।

More Stories
ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता की मिसाल बना मक्कू मठ का होम-स्टे मॉडल
ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने सुल्तानपुर-लक्सर में मेडिकल स्टोरों का किया औचक निरीक्षण, 06 स्टोरों का कराया ताला बंद
डीएम आकांक्षा कोन्डे ने राजकीय नर्सरी का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, दो माह में सुधार करने के दिए सख्त निर्देश