22 March 2025

उत्तरकाशी : सांकरी-जखोल मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा

मोरी : तहसील मोरी के अंतर्गत सांकरी-जखोल मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि वाहन अनियंत्रित होकर  खाई में गिर गया। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व विभाग और 108 एम्बुलेंस की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा सड़क पर फिसलन और तेज मोड़ के कारण हुआ है।

घायलों की स्थिति का इंतजार
हादसे में कितने लोग सवार थे और उनकी स्थिति कैसी है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। प्रशासन और बचाव दल जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गए हैं। अधिक जानकारी और घायलों की स्थिति के लिए अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।

पहाड़ी सड़कों पर बढ़ते हादसे
उत्तरकाशी जिले की पहाड़ी सड़कों पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे यातायात सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन लगातार सड़क सुरक्षा को मजबूत करने का दावा करता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

 

You may have missed