कोटद्वार । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधानसभा की विधायक ऋतु खंडूरी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर कई धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सहभागिता की। उन्होंने विधानसभा कोटद्वार स्थित पौराणिक सिद्ध पीठ श्री सिद्धबली मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की और बाबा सिद्धबली से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण ने काशीरामपुर कोटद्वार स्थित गौशाला में जाकर गायों को चारा खिलाया और गौ सेवा की। इस अवसर पर उन्होंने गौ माता के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए गौ सेवा के महत्व पर भी प्रकाश डाला तत्पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार के गाड़ीघाट स्थित कुष्ठाश्रम का दौरा किया और वहां रह रहे कुष्ठ रोगियों से मिलकर उनका हालचाल जाना। आश्रम में रह रहे व्यक्तियों को राशन एवं खाद्य सामग्री वितरित की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार के आमपड़ाव स्थित बाल्मिकी समाज मंदिर का दौरा किया। यहां उन्होंने बाल्मिकी समाज के कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिवस मनाया और समाज के कल्याण के लिए शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने देवी मंदिर में आयोजित भंडारे में भी भाग लिया। यहां उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार के निम्बूचौड़ स्थित दिया दिव्यांग संस्थान का दौरा किया। उन्होंने दिव्यांग छात्रों से मुलाकात की और उन्हें पठन सामग्री वितरित की। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों के साथ मिलकर अपना जन्मदिवस मनाया और उनकी खुशियों में शामिल हुईं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार के झंडीचौड़ पूर्वी स्थित भारती देवी एजुकेशन संस्थान में दिव्यांग छात्रों से मुलाकात की। यहां भी उन्होंने छात्रों के बीच अपना जन्मदिवस मनाया और उन्हें पठन सामग्री प्रदान की, जिससे उनका शैक्षिक स्तर और बेहतर हो सके। ऋतु खंडूरी के इस सामाजिक और धार्मिक कार्यों के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि उनका उद्देश्य केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करना है। उनका जन्मदिवस समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर मनाना उनकी सेवा भावना और समाज के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण