देहरादून : उत्तराखंड शासन ने आईएफएस अधिकारी मधुकर धकाते को उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में सदस्य सचिव के पद पर तैनाती कर दी है। बता दें आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर महिलाकर्मी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया। उसके बाद से ही सदस्य सचिव का पद खली चल रहा था। धामी सरकार ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव जैसे अहम पद पर फैसला लेते हुए IFS अधिकारी मधुकर धकाते पर विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद शासन ने नए सदस्य सचिव की तैनाती कर दी है। बताते चले इससे पहले सीनियर IFS अधिकारी सुशांत पटनायक इस पद को देख रहे थे। लेकिन उन पर हाल ही में विभाग की महिलाकर्मी ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद शासन ने उनसे यह जिम्मेदारी वापस लेते हुए प्रमुख वन संरक्षक हॉफ के कार्यालय में अटैच कर दिया था। सरकार ने अब इस जिम्मेदारी को IFS अधिकारी डॉ पराग मधुकर धकाते को दे दी है।

More Stories
सीएम धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
फर्स्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट पर प्रशिक्षण शुरू
भालू से जान बचा कर भागने में चोटिल हुई छात्रा