17 June 2025

उत्तराखंड : गुलदार का फिर हमला, बाइक सवार दो युवक घायल, लोगों को सता रही चिंता

नौगांव: उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौगांव के पास मंगलवार देर रात एक और गुलदार का हमला सामने आया है। गुलदार ने सुनसान हाईवे पर बाइक से जा रहे दो युवकों पर अचानक घात लगाकर हमला कर दिया। घटना रात करीब 12 बजे की है। घायल युवकों की पहचान विनीत चौहान (निवासी मनोगी, नैनबाग) और विवेक रावत (पुत्र भरत सिंह, ग्राम पौटी, बड़कोट) के रूप में हुई है। दोनों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया।

घटना के चौंकाने वाले पहलुओं में यह बात भी सामने आई है कि हमले से कुछ ही मिनट पहले वन विभाग की गश्ती टीम इसी क्षेत्र से निकली थी। वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नाइट पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और हम उच्चाधिकारियों से पिंजरा लगाने की अनुमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

स्थिति यह है कि नौगांव क्षेत्र में यह इसी महीने में गुलदार का यह दूसरा हमला है। जबकि पिछले दो महीनों में तीन बार हमला कर चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की कार्रवाई में गंभीर लापरवाही हो रही है। इससे लोग चिंतित हैं। लोगों को डर है कि अगली बार किसी मासूम या बुजुर्ग को शिकार बना सकता है।