देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल नें 4 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी ही। 1- गढ़वाल लोकसभा – आशुतोष नेगी, 2- हरिद्वार लोकसभा – मोहन असवाल, 3- नैनीताल लोकसभा से – शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक) 4-अल्मोड़ा लोकसभा – अर्जुन देव की घोषणा दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत जी नें की।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए कठैत ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल लोकसभा चुनाव -2024 दमदार तरीके से लड़ेगा। दल राज्य के स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगा। जिसमें रोजगार, पलायन, मूल निवास, भू कानून के साथ परिजोजनाओं में राज्य का 70 % हिस्सेदारी जिसमें टिहरी बांध परियोजना विशेष रूप से शामिल हैं।
इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, महेन्द्र सिंह रावत, विजयन्त सिंह निजवाला मनोरथ प्रसाद ध्यानी, सुनील कोटनाला, विजय बौडाई, समीर मुंडेपी तथा प्रेस वार्ता में गढ़वाल लोकसभा के प्रत्याशी आशुतोष नेगी, हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल भी उपस्थित रहे।
More Stories
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 15 दिसम्बर 2024
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कैंसर जागरूकता पर वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ. पंकज कुमार गर्ग देंगे व्याख्यान
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देहरादून ने सर्दियों में बढ़ते हार्ट अटैक के प्रति किया जागरुक