देहरादून : उत्तराखंड रीजनल पार्टी अलायंस (यूआरपीए) ने पांचों सीटों पर समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। यूआरपीए ने नैनीताल लोकसभा सीट पर पूर्व सैनिक शिव सिंह रावत को अपना समर्थन दिया है तथा हरिद्वार लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को समर्थन दिया है। यूआरपीए गठबंधन पहले ही टिहरी लोकसभा सीट पर बॉबी पवार, पौड़ी लोकसभा सीट पर आशुतोष नेगी और अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर किरन आर्य को समर्थन दे चुका है। यूआरपीए गठबंधन के संयोजक शिवप्रसाद सेमवाल ने जनता से अपील की है कि उत्तराखंड को दिल्ली वाले दलों ने अपना उपनिवेश बना कर रख दिया है। दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से उत्तराखंड की राजनीति का संचालन बंद होना चाहिए। कांग्रेस और भाजपा को एक ही सिक्के दो पहलू बताते हुए शिवप्रसाद सेमवाल ने आह्वान किया कि इस बार क्षेत्रीय गठबंधन के प्रत्याशियों को देश की संसद मे भेजा जाना चाहिए ताकि उत्तराखंड मे लंबित परिसंपत्तियों के बंटवारे से लेकर मूलनिवास भूकानून और बेरोजगारी , भ्रष्टाचार, पेपरलीक भर्तीघोटाले के असली दोषियों को दंडित किया जा सके।

More Stories
उत्तरकाशी से बड़ी खबर : गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत की खबर, 7 लोग थे सवार
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में युवाओं के हृदय स्वास्थ्य के लिए तीन दिवसीय जागरूकता अभियान, युवा अवस्था में बढ़ते ह्दय रोग के मामलों पर विशेषज्ञों ने जताई चिंता
केंद्रीय गृह मंत्री के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक के बाद सीएम धामी ने ली उच्चस्तरीय बैठक; चारधाम यात्रा, राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए- मुख्यमंत्री