उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के निदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आमजन/युवा पीढी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने एवं मादक पदार्थ निषेध सूचना केन्द्र द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर, ई-मेल व वेबसाईट का प्रचार-प्रसार करने के क्रम में आज थानाध्यक्ष मोरी रणवीर चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम द्वारा मोरी क्षेत्र के ग्राम मौताड, बागी, बैनोल,जखोल व मोरी गांव में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी, उनके द्वारा मादक पदार्थ निषेध सूचना केन्द्र द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर-1933, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in व वेबसाईट ncbmanas.gov.in के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराते हुये मादक पदार्थ से सम्बन्धित अपराधों जैसे- नशीले पदार्थों की तस्करी, भण्डारण, विनिर्माण और खेती सहित नशीली दवाओं व पुनर्वास से सम्बन्धित सूचना उक्त नम्बर/मेल-आईडी पर देने हेतु अवगत कराया गया।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 01 जुलाई 2025
देहरादून : पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच