उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा–निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा जनपद में चलाये जा रहे ’34वें सड़क सुरक्षा माह’ के अंतर्गत निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा आद्य शांकराचार्य शिक्षण संस्थान कोटबांग्ला, उत्तरकाशी में सड़क सुरक्षा जनजागरुकता शिविर आयोजित किया गया। जनजागरूकता शिविर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेन्द्र नाथ द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, गुड सेमेरिटन व सड़क सुरक्षा की व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया। सभी को यातायात नियमों का पालन करने, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, सीट बेल्ट, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन न चलाने की आदि की जानकारी देकर सजग कर “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” का पाठ पढ़ाया गया। शिविर के दौरान यातायात पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक साइन व निर्देशों की जानकारी भी प्रदान की गयी।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी