देहरादून : विजिलेंस की टीम ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला अटल आवास योजना से जुड़ा है। अटल आवास योजना के तहत आवास दिलवाने के लिए किए गए आवेदन के क्रम में आवास आवंटित करने के लिए रिश्वत की मांग करने वाले सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोरी को विजिलेंस ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
मोरी उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने अटल आवास योजना के तहत आवास दिलवाने के लिए आवेदन किया था।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोरी मोनू कुमार गौतम ने आवास आबंटित करने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने 10 हजार रुपये से ज्यादा न दे पाने की बात कही तो अधिकारी ने 10 हजार रुपये लेकर पुरोला से सुनाली गांव के पास मोरी जाने वाली रोड पर बुलाया।
विजिलेंस की ट्रैप टीम ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आवास की तलाशी ली जा रही है। साथ ही अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है।
निदेशक विजिलेंस डॉ. वी. मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग कर किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सूचना तत्काल बिजनेस के टोल फ्री नंबर 1064 पर कर सकते हैं।
More Stories
देहरादून डीएम सविन बंसल को “लोकरत्न हिमालय सम्मान” से किया गया सम्मानित, असाधारण कार्यों और उत्कृष्ट कार्यशैली का मिला प्रतिफल
खूंखार रॉटविलर कुत्तों के हमले में घायल महिला का श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इलाज जारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहुंचकर जाना हाल
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश