देहरादून : विजिलेंस की टीम ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला अटल आवास योजना से जुड़ा है। अटल आवास योजना के तहत आवास दिलवाने के लिए किए गए आवेदन के क्रम में आवास आवंटित करने के लिए रिश्वत की मांग करने वाले सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोरी को विजिलेंस ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
मोरी उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने अटल आवास योजना के तहत आवास दिलवाने के लिए आवेदन किया था।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोरी मोनू कुमार गौतम ने आवास आबंटित करने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने 10 हजार रुपये से ज्यादा न दे पाने की बात कही तो अधिकारी ने 10 हजार रुपये लेकर पुरोला से सुनाली गांव के पास मोरी जाने वाली रोड पर बुलाया।
विजिलेंस की ट्रैप टीम ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आवास की तलाशी ली जा रही है। साथ ही अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है।
निदेशक विजिलेंस डॉ. वी. मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग कर किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सूचना तत्काल बिजनेस के टोल फ्री नंबर 1064 पर कर सकते हैं।
More Stories
शैक्षिक भ्रमण : SGRR यूनिवर्सिटी के छात्रों ने AIIMS ऋषिकेश का किया दौरा
Just An idea can change your life : यह कहावत हुई सार्थक, “राष्ट्रपति आशियाना’’ पब्लिक पार्क में महामहिम से मिली स्वीकृति
सतत अनुसंधान एवं नवाचार में चुनौतियां व अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में सतत, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वैज्ञानिकों को किया सम्मानित