देहरादून। चकराता मार्ग पर जजरेड़ के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट डाकपत्थर व स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त रूप से घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
संयुक्त रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई। वाहन अत्यधिक गहराई में गिरा हुआ था, जिससे रेस्क्यू अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा। टीम द्वारा एक घायल व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया, जिसने बताया कि वाहन में कुल चार लोग सवार थे।
घायल व्यक्ति की पहचान मयंक चौहान, पुत्र चमन चौहान, निवासी मटियावा, तहसील चकराता, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।
SDRF व स्थानीय पुलिस की टीमों द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए तीन शव बरामद किए गए, जिनकी पहचान –
1. मुकेश राणा, पुत्र टीकम सिंह राणा, निवासी कोटी कनासर, थाना कसी, उम्र 21 वर्ष
2. प्रियांशु चौहान, पुत्र जयप्रकाश चौहान, निवासी जगतपुर खादर तिलवाड़ी, सहसपुर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष, अध्ययनरत – देवभूमि यूनिवर्सिटी
3. दीपक सती, पुत्र कुलानंद सती, निवासी भाऊवाला, उम्र 25 वर्ष।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- सावधानी बरतने की जरूरत
शैडो एरिया में नेटवर्क सैचुरेशन के लिए तेजी से किए जाए काम, टेलिकॉम कंपनियां अनिवार्य रूप से करें लीज एंड लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन, मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
देहरादून : गुण्डा एक्ट के तहत 05 शातिर अपराधी किए जिलाबदर