उत्तरकाशी: उत्तरकाशी की तहसील चिन्यालीसौड़ के बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन गिरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि वाहन में शिक्षक सवार थे,जो ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। घटनास्थल के लिए राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रवाना हो गई है। ग्राम छोटी मणी के पास नैल के पास देवेंद्र सिंह चौहान ड्राइवर स्कूल टीचरो को लेकर जा रहा था। इस बीच अचानक वहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर बताई जा रहा है। अन्य सामान्य बताये जा रहे हैं। वाहन में लगभग 10, 12 टीचर सवार बताये गए हैं।
More Stories
पल्टन बाजार से धामावाला तक पूर्व अधिष्ठापित स्ट्रीट लाईट के पोलों तथा अन्य विभागीय पोलो पर स्थापित होगें सीसीटीवी कैमरै, डीएम सविन बंसल ने किये आदेश जारी
देहरादून : देर रात को फिर हुआ बड़ा हादसा, एक के बाद एक टकराई 6 गाड़ियां
भालू ने यमकेश्वर ब्लॉक के पठोल गांव में महिला पर किया हमला