लैंसडाउन । विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरस्वार में श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा, हवनयज्ञ, भजन कीर्तन तथा ढोल दमाऊ की थाप पर नाचते हुए धूमधाम के साथ मनाया गया। ढोटियाल मन्दिर में सुबह से ही श्रीराम जन्मोत्सव मनाने के लिए राम भक्तों का तांता लगा रहा। ग्राम प्रधान विद्या देवी, पिंटू असवाल की अगुवाई में शोभा यात्रा पूरे गांव में निकाली गई, जिसमें श्रीराम के नारे गुंजायमान हो रहे थे। रामभक्त हाथों में श्रीराम ध्वज लेकर खुशियां मना रहे थे । शोभायात्रा और भजन-कीर्तन में गांव की महिलाएं शामिल हुई , भजन-कीर्तन में लोग नाचते रहे। ढोटियाल मंदिर में पंडित दिनेश कोटनाला ने हवनयज्ञ कराया जिसमें रतन नेगी, ध्यान सिंह, गणेश रावत, प्रशांत असवाल, मान सिंह, रोशन मेंदोला, रमेश रावत, जोगेश्वर प्रसाद, महेंद्र सिंह, सुनील मंडोला, वीरेंद्र लाल, शामिल हुए। प्रसाद एवं जलपान की व्यवस्था संयुक्त रूप से की गई। गांव राम मय हो गया, ढोल दमाऊ की थाप पर महिला व पुरुष थिरकते रहे। मंदिर में पूजा अर्चना के साथ दिए जलाए गए।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त