14 September 2024

विकासखंड डुंडा के ग्राम प्रधानो ने दो सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): विकासखंड डुंडा के समस्त ग्राम प्रधानों ने अपनी दो सूत्री मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । प्रधान संगठन सचिव सुनीता नेगी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड के 12 जनपदों में मुख्य कार्य 2 वर्षों तक बंद पड़े रहे साथ ही सामान्य बैठक भी नहीं हो पाई जिसके कारण ग्राम पंचायत के विकास कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं । उन्होंने सरकार से मांग की की प्रधानों के कार्यकाल को 2 वर्ष तक बढ़ाई जाने की मांग की व एक राज्य एक चुनाव का फार्मूला लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों ने कोविड महामारी के दौरान अपने क्षेत्र में सफल भूमिका निभाई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली, सुरेश भट्ट ,महेंद्र सिंह, कैलाश नौटियाल, बबीता जोशी आदि लोग मौजूद रहे ।